कुदरत जब चाक पर माटी घुमाती
माटी से नए प्राणी के पुतले बनाती
कुदरत की रचना ये माटी के पुतले
माटी पर पलते निखरे उजले
कुदरत जब इन पुतलो को भट्टी में पकाती
कोई कम कोई मध्यम कोई ज्यादा पक जाती
जो माटी के पुतले कम पक पाते
जरा सी ठोकर में वे टूट जाते
जो थोडा सा और पक जाते
जिंदगी को हँसते रोते जी जाते
जो पूरी तरह से पक जाते
इस दुनिया को कर्मो से रोशन कर जाते
माटी के पुतलो में जान डाली
पुतलो ने माटी से कई रचना बना डाली
माटी को जब पुतले भट्टी में पकाते
सुंदर लाल सी ईटो के ढांचे बनाते
माटी को जब ये चाक पर चढाते
तरह तरह के बर्तन बनाते
माटी पर जब हल चलाते
माटी से ये अन्न पा जाते
एक ही माटी की है सब रचना
माटी को बाँट देश बनाया अपना
माटी के अंदर अनेक खजाने
जल सोना चाँदी हीरे की खाने
माटी कहती अनगिनत कहानी
आज, कल और सदियों पुरानी
माटी कहती अपनी आत्म कथा
उसमे झलकती उसकी व्यथा
इसी के पुतले इसको गन्दा कर जाते
इसमें पैदा,पलते और मिल जाते
माटी का यह जगत है सारा
फिर भी है यह कितना प्यारा
माटी सबकी जननी बनी है
इसलिए माता समान पूजनीय है
माटी से नए प्राणी के पुतले बनाती
कुदरत की रचना ये माटी के पुतले
माटी पर पलते निखरे उजले
कुदरत जब इन पुतलो को भट्टी में पकाती
कोई कम कोई मध्यम कोई ज्यादा पक जाती
जो माटी के पुतले कम पक पाते
जरा सी ठोकर में वे टूट जाते
जो थोडा सा और पक जाते
जिंदगी को हँसते रोते जी जाते
जो पूरी तरह से पक जाते
इस दुनिया को कर्मो से रोशन कर जाते
माटी के पुतलो में जान डाली
पुतलो ने माटी से कई रचना बना डाली
माटी को जब पुतले भट्टी में पकाते
सुंदर लाल सी ईटो के ढांचे बनाते
माटी को जब ये चाक पर चढाते
तरह तरह के बर्तन बनाते
माटी पर जब हल चलाते
माटी से ये अन्न पा जाते
एक ही माटी की है सब रचना
माटी को बाँट देश बनाया अपना
माटी के अंदर अनेक खजाने
जल सोना चाँदी हीरे की खाने
माटी कहती अनगिनत कहानी
आज, कल और सदियों पुरानी
माटी कहती अपनी आत्म कथा
उसमे झलकती उसकी व्यथा
इसी के पुतले इसको गन्दा कर जाते
इसमें पैदा,पलते और मिल जाते
माटी का यह जगत है सारा
फिर भी है यह कितना प्यारा
माटी सबकी जननी बनी है
इसलिए माता समान पूजनीय है
No comments:
Post a Comment