केसा हो गया है यह जमाना
हर कोई पहनना चाहता है आधुनिकता का जामा
कहते हैं इंसान के पूर्वज थे बंदर
इसलिए नहीं दिखती हया इंसान के अंदर
अपनी विकसित सभ्यता को पल में छोड़ दिया
दूसरे की कोई संस्कृति नहीं उससे नाता जोड़ दिया
अपनी संस्कृति सिखाती नारी का सम्मान
जो ये न करे वो है राक्षस समान
आधुनिकता के नशे में चूर अपनी पीढ़ी
बिना सोचे विचारे नक़ल करने में लगी पड़ी
कहाँ गए वे लोग जो सिखाते थे
बुराई खत्म करने में असली बहादुरी
जो यह न करने में सफल हो सके
उसकी नहीं है इंसान बिरादरी
कहाँ गयी वो माता जो गाती थी सीता,सावित्री गुणगान
वक़्त पड़ने पर उसमे आ जाती थी दुर्गा चंडी की जान
आधुनिक व्यक्ति को वर्षो से सम्मान मिलता आ रहा है
जमाना उसी के गुणगान गाता आ रहा है
आधुनिक थी मीरा जिन्होंने बुराई पर अच्छाई की विजय दिलायी
आधुनिक थे कबीर जिन्होंने ज़माने को राह दिखायी
आधुनिकता बाहरी आडम्बर तक सीमित नहीं रहती है
आधुनिकता मन की गहराईयों में उतर कर जिंदगी के मायने बदलती है
हर कोई पहनना चाहता है आधुनिकता का जामा
कहते हैं इंसान के पूर्वज थे बंदर
इसलिए नहीं दिखती हया इंसान के अंदर
अपनी विकसित सभ्यता को पल में छोड़ दिया
दूसरे की कोई संस्कृति नहीं उससे नाता जोड़ दिया
अपनी संस्कृति सिखाती नारी का सम्मान
जो ये न करे वो है राक्षस समान
आधुनिकता के नशे में चूर अपनी पीढ़ी
बिना सोचे विचारे नक़ल करने में लगी पड़ी
कहाँ गए वे लोग जो सिखाते थे
बुराई खत्म करने में असली बहादुरी
जो यह न करने में सफल हो सके
उसकी नहीं है इंसान बिरादरी
कहाँ गयी वो माता जो गाती थी सीता,सावित्री गुणगान
वक़्त पड़ने पर उसमे आ जाती थी दुर्गा चंडी की जान
आधुनिक व्यक्ति को वर्षो से सम्मान मिलता आ रहा है
जमाना उसी के गुणगान गाता आ रहा है
आधुनिक थी मीरा जिन्होंने बुराई पर अच्छाई की विजय दिलायी
आधुनिक थे कबीर जिन्होंने ज़माने को राह दिखायी
आधुनिकता बाहरी आडम्बर तक सीमित नहीं रहती है
आधुनिकता मन की गहराईयों में उतर कर जिंदगी के मायने बदलती है
No comments:
Post a Comment